सम्पादकीय 'नेपथ्य' नवम्बर 2019
सम्पादकीय . इस बार आरंभ स्वयं से कर रहा हूं। विगत माह अक्टूबर की 15 तारीख को शिर्डी में था। यह लगातार 14वां वर्ष था जब मैं शिर्डी में था, वो भी 15 अक्टूबर की तारीख को, निर्धारित (बीच में किसी एक वर्ष किसी चुनाव कार्य के कारण 15 अक्टूबर को नहीं जा सका था तो अगले ही माह नवम्बर की 9 तारीख को वहां था)।…